‘अनुपमा’ में जल्द होंगी राखी दवे की धमाकेदार वापसी, शो में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट!
Anupamaa Upcoming Twists: टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) जब से शुरू हुआ है, तभी से टीआरपी के मामले में हमेशा टॉप 10 में बना हुआ है. अनुपमा शो में आएददिन मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लेकर आते रहते हैं. यही ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखने में कारगार साबित होती है. इन दिनों शो में वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. इसी हाई वोल्टेड ड्रामा के बीच शो में राखी दवे यानी कि एक्ट्रेस तस्नीम शेख (Tassnim Sheikh) की वापसी होने वाली है.
अनुपमा सीरियल में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. पारस का यह वीडियो अनुपमा शो के सेट से शूटिंग के दौरान का है. इस वीडियो में शो की बा , अनुपमा (Rupali Ganguly) और राखी दवे के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही हैं. जिसे देखकर साफ पता लगाया जा सकता है कि आने वाले एपिसोड में धमाका होने जा रहा है. धमाका से हमारा यहां मतलब है शो में कुछ बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
रिपोर्ट के अनुसार आने वाले एपिसोड में दर्शकों को ये देखने को मिल सकता है कि राखी दवे को पता चलेगा कि उसकी बेटी किंजल के साथ हादसा हुआ है और वो दौड़ी-दौड़ी शाह हाउस पहुंच जाएगी. इससे पहले एपिसोड मे दिखाया जा चुका है कि प्रेग्नेंट किंजल जमीन पर पेट के बल गिर जाती है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ जाती है. इस हादसे का जिम्मेदार वनराज सिर्फ अनुपमा को मानता है.
इतना ही नहीं वनराज अनुज के घर जाकर अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाता है और अनुज के सामने ही उसकी बेइज्जती करता है. यह सब देख अनुज अनुपना को कुछ दिन के लिए शाह परिवार से दूरी बनाने की बात कहता है. जिसके बाद से दोनों के रिश्ते में हल्की खटास आ जाती है.